लखनऊ। आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मिले उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनसे विद्युत विभाग द्वारा व्यापारियों को भेजी जा रही अतिरिक्त सुरक्षित धनराशि की नोटिस को वापस लेने एवं विद्युत की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की, शुक्रवार ,उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता संगठन के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा से मिले, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उन्हें विद्युत विभाग द्वारा व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुरक्षित धनराशि की मांग किए जाने की जानकारी देते हुए उनसे हस्तक्षेप करने एवं नोटिसो को वापस लेने की मांग की तथा प्रदेश में बढ़ी हुई बिजली दरों को भी वापस लेने की मांग की, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा व्यापारी इस समय वैसे ही परेशान है, ऐसे में विद्युत विभाग द्वारा भेजी जा रही, इस मांग से परेशानी और बढ़ गई है, व्यापारी नेता संजय गुप्ता के साथ युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, व्यापारी नेता एसके सरीन भी मौजूद रहे।