गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के बरगदही बाया पिपराइच रोड पर स्थित केवटान टोला के समीप एक किसान अपने खेत के किनारे बैठ कर घास काट रहा था। इतने में तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर किसान को रौदते हुए खेत में जाकर पलट गई। किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से किसान को एंबुलेंस 108 से मेडिकल कालेज भेजा गया। खबर लिखने तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटनास्थल से चालक और उसके अन्य सहयोगी फरार हो गए। भटहट प्रतिनिधि के मुताबिक गुलरिहा थानाक्षेत्र के बरगदही के परतियहवा टोला निवासी अजरुन निषाद सुबह अपने खेत के सामने घास काट रहे थे। गांव का ही एक युवक अपने अन्य तीन सहयोगियों के साथ कार से बरगदही की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर एक पेड़ से रगड़ खाते हुए किसान अजरुन को रौंदते हुए उसी के खेत में पलट गई। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 पर दी। सूचना देने के तीन घण्टा बाद करीब 11 बजे पुलिस बाइक से पहुंची। दोपहर में भटहट पुलिस कार को कब्जे में लेकर पुलिस चैकी ले गई।
You are Here
- Home
- तेज रफ्तार कार ने किसान को रौंदा, गंभीर