लखनऊ। सरोजनी नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है लूट की वारदात को अंजाम देकर लोगों की हत्या करने वाले कुख्यात तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दोनों शातिर आरोपी कार बुक करावा कर लूट और हत्या की वारदात अंजाम देते थें पकड़े गए तीनों आरोपी छात्र हैं। जिनकी पहचान देशराज सिंह, कमल मिश्रा और मिथलेश पाण्डेय के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े हुए आरोपियों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, बाइक और लूटी हुई कार बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह के द्वारा लूटी गई गाड़ियों का बिहार में भी तस्करी के लिए प्रयोग होता था। इसी क्रम में आरोपियों ने लखनऊ में 2 घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमें पहली घटना 15 जुलाई देवा रोड पर हुई थी, जहां आरोपी गाड़ी बुक कराकर ले गए और फिर ड्राइवर की हत्या कर उसका शव नहर में फेक दिया और इसके बाद में गाड़ी को गोंडा में बेच दिया था। दूसरी घटना 26 अगस्त को हुई थी, इसमें भी आरोपियों ने ड्राइवर की हत्या कर उसके शव्व को नहर में फेंक दिया था, लेकिन गाड़ी बरामद कर ली गई है। बता दें कि थाना सरोजनी नगर क्राइम टीम ने 6 सदस्यों के गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है और 3 अभी फरार चल रहें हैं। जिनकी तलाश पुलिस जारी रखें है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से मामले की पूछताछ जारी रखे है।
