लखनऊ। राजधानी लखनऊ मे गुरूवार की सुबह सड़क पर चल रहे राहगीर उस समय खौफ ज़दा हो गए जब लोगो ने सड़क पर दौड़ रही एक कार को आग के गोले मे लिपटा हुआ सड़क पर दौड़ते हुए देखा लोगो को हिला देने वाला ये मंज़र को डालीगंज क्षेत्र में देखने को मिला जब एक चलती कार में अचानक आग लग गई। वहीं इस घटना से लोगों के बीच हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि चालक ने कार से कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को इस घटना की सूचना पहुंचाई। जानकारी के मुताबिक फायर विभाग की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि कार में आग लगने पर चालक ने जल्दी से कार से कूद कर निकल गया, नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। वहीं कार में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि कार मे कार के चालक के अलावा कोई और सवार नही था कार की रफ्तार भी स्लो थी वर्ना अगर कार तेज़ गति से होती तो कार के चालक को चलती हुई कार से बाहर निकल पाना बहोत मुशकिल हो जात ।
