31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेक, ये है आखिरी तारीख

31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे इन बैंकों के चेक, ये है आखिरी तारीख

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को याद दिलाया है कि उनके एसोसिएट बैंकों की चेक बुक 31 मार्च के बाद नहीं चलेगी। इसलिए वे सभी ग्राहक को चाहिए है कि वह नई चेकबुक हासिल कर लें। एसबीआई ने ग्राहकों से कहा है कि नई चेक बुक के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम या फिर शाखा में जाकर तुरंत आवेदन कर लें।

जानकारी के लिए बता दें कि जिन सहयोगी बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है उनमें स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रवणकोर और भारतीय महिला बैंक शामिल हैं। स्टेट बैंक ऑफ मैसूर में एसबीआई का 90 पर्सेंट हिस्सा था जबकि बीकानेर एंड जयपुर में 75.07 पर्सेंट था। त्रवणकोर में एसबीआई की हिस्सेदारी 79.09 पर्सेंट है।

इससे पहले दी गई थी यह तारीख

आपको बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने 30 सितंबर तक का समय दिया था। इसके बाद यह सीमा बढ़ातक 31 दिसंबर कर दिया गया था। हालाकिं इसे बढ़ाकर बाद में 31 मार्च कर दिया गया। इस के बाद भी अगर आप न चैकबुत नहीं लेते हैं तो आपके लिए वित्तीय लेन-देन करना मुश्क‍िल हो जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up