लखनऊ। एपी आर्गेनाजेशन की ओर से मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैमर- 2019 मॉडलिंग शो का फिनाले होटल डायमंड पैलेस में आयोजित किया गया। यहां रैंप पर कांटेस्टेंट्स ने फैशन का जलवा बिखेरा। शो में कांटेस्टेंट को डिंपल दत्ता, प्रीती नरूला, नीमा पंत और अर्पण गुप्ता ने जज किया। शो में मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल गुप्ता और विवेक अग्रवाल मौजूद रहे। इवेंट दो कैटेगरी क्लासिक और गोल्ड में हुआ। क्लासिक में 20-40 और गोल्ड में 40-55 उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया। मिसेज इंडिया ग्लैमर के लिए 30 और मिस इंजिया ग्लैमर के लिए 10 कांटेस्टेंट ने फाइनल में किस्मत आजमाई। मिसेज इंडिया ग्लैमर के गोल्ड कैटेगरी में साधना जग्गी के सिर ताज सजा, वहीं फर्स्ट रनरअप संगीत सिंह और सेकंड रनरअप सुधा केसरवानी रहीं, वहीं क्लासिक कैटेगरी में सीमा राय विनर रहीं जबकि फर्स्ट रनरअप प्रतिभा मिश्रा और सेकंड रनरअप आनंद रहीं। मिस इंडिया ग्लैमर का ताज सिंबुल आसिफ के सिर सजा जबकि फर्स्ट रनरअप निया बाजपेयी और सेकंड रनरअप श्रेया रहीं।