मैदान में अपनी परफॉर्मेंस और मैदान के बाहर अपने स्टाइल को लेकर फेमस विराट कोहली एक बार फिर मैदान में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। विराट कोहली बीते दिनों अपने नए टैटू को लेकर सुर्खियों में थे और अब अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। अपने हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम से नए हेयर स्टाइल के बाद विराट ने अपना न्यू लुक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। विराट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘स्टाइल मास्टर आलिम हकिम ने किया ग्रेट कट’। फोटो में विराट के साथ आलिम भी पोज देते नजर आ रहे हैं। आलिम विराट के नए लुक की ओर इशारा कर रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले जब विराट इंग्लैंड ट्रॉफी के लिए गए थे तब भी उन्होंने नए हेयर कट लिया था। विराट ने लंदन पहुंचते ही अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ फोटो शेयर की थी। विराट उस टाइम भी शानदार अंदाज में नजर आए थे। 7 अप्रैल से शुरू होने वाले ipl में विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की तरफ से खेलते नजर आएंगे। बता दें कि निदाहस ट्रॉफी टी 20 ट्राई सीरीज में विराट को आराम दिया गया था। बीते दिन विराट ने ipl की तैयारी शुरू कर दी है।