लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने यूपी की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अगले प्रत्याशी घोषणा की है। सपा ने बहराइच की बलहा सीट से किरन भारती को प्रत्याशी घोषित किया है। इससे पहले सपा ने सहारनपुर की गंगोह सीट से चैधरी इंद्रसेन को और हमीरपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए डॉ. मनोज प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया। हमीरपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है। इस सीट पर मतदान 23 सितंबर को होना है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के आधार पर उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 7 सितंबर रखी गई है और मतगणना 27 सितंबर को होगी। बहराइच की बलहा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने रमेश चंद्र को उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। बहराइच सीट पर मतदान की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
