मानचित्र सेल की महिला कनिष्ठ लिपिक 20 हज़ार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

मानचित्र सेल की महिला कनिष्ठ लिपिक 20 हज़ार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

4 हज़ार की रिश्वत के साथ जल निगम का घूसखोर बाबू पकड़ा गया


लखनऊ।  एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण सगंठन को आज एक नही बल्कि दो सफलताए हाथ लगी है । भ्रष्टाचार निवारण सगंठन शाहजहंापुर की टीम ने 4 हज़ार की रिश्वत के साथ जल निगम के एक घूसखोर बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया वही गोरखपुर की टीम ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण मे कनिष्ट लिपिक के पद पर तैनात महिला को 20 हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार किया। रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार मानचित्र सेल की महिला कनिष्ठ लिपिक और जल निगम के बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा भ्रष्टाचार निवारण सगंठन की टीम ने दोनो भ्रष्टाचारियो को पुलिस के हवाले कर दिया है। भ्रष्टाचार निवारण सगंठन के एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि बी 8 रूसतमपुर तिवारीपुर आवास विकास कालोनी गोरखपुर के रहने वाले शैलेश चन्द्र श्रीवास्तव ने शिकायत की थी कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय मे मानचित्र सेल मे कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात श्रीमती दीपा प्रियदर्शनी तिवारी उनसे मकान का नक्शा पास करने के एवज़ मे 20 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रही है। शैलेश की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए एसपी राजीव मल्होत्रा ने गोरखपुर इकाई के इन्स्पेक्टर देव प्रकाश रावत के नेतृत्व मे टैप टीम का गठन करते हुए रिश्वत खोर महिला कनिष्ठ लिपिक की गिरफ्तारी के आदेश दिए। शिकायतकर्ता शैलेश को आज रिश्वतखोर दीपा प्रियदर्शनी तिवारी ने रिश्वत लेने के लिए अपने कार्यालय बुलाया था । शैलेश द्वारा भ्रष्टाचार निवारण सगंठन की टीम को पहले ही सूचना दे दी गई थी। शिकायतकर्ता को कवर करते हुए वहंा ट्रैप टीम भी पहुॅची और जैसे ही रिश्वत खोर महिला ने शैलेश से बीस हज़ार रूपए की रिश्वत ली वैसे ही उसे भ्रष्टाचार निवारण सगंठन की टीम ने रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। 20 हज़ार की रिश्वत के साथ पकड़ी गई महिला कनिष्ठ लिपिक दीपा प्रियदशर््नी तिवारी के खिलाफ गोरखपुर के थाना खोराबार मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वही ग्राम गुरथना काठ शहजहांपुर के रहने वाले अमर पाल सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण सगंठन के एसपी राजीव मल्होत्रा से शिकायत की थी कि शाहजहांपुर के जल निगम कायालय मे तैनात लेखा सहायक यासिर अली खान उनसे 4 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। अमरपाल सिंह की शिकायत थी कि शाहजहापुर जल निगम से वर्क आर्डर लेकर ठेके पर कब्रिस्तान की उनके द्वारा बाउन्ड्री वाल का निर्माण कराया था जिसका भुगतान ज़मानत की राशि काट कर हुआ था । काटी गई ज़मानत राशि वापस कराए जाने के एवज़ मे जल निगम का बाबू यासिर अली खान उनसे 4 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा था। अमर पाल की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए बरेली इकाई के इन्स्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे गठित की गई ट्रैप टीम ने आज भ्रष्टाचारी यासिर अली खान को शाहजहांपुर मे जल निगम कार्यालय परिसर से 4 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा कर रिश्वत खोर बाबू को पुलिस के हवाले कर दिया है। एसपी राजीव मल्हात्रेा ने बताया कि पूरे प्रदेश मे भ्रष्टाचारियो के खिलाफ इसी तरह से अभियान चलता रहेगा उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार की दीमक समाज को खोखला कर रही है और हमारी टीमे लगातार भ्रष्टाचारियो को पकड़ कर सलाखो के पीछे पहुॅचाने के लिए लगी हुई है । जब भी उनके पास को घूस मागे जाने की शिकायत लेकर आता है तो वो पूरी ज़िम्मेदारी के सााथ उस शिकायत पर कार्यवाही करते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up