कानपुर। डीएन मेमोरियल सेवा समिति के तत्वाधान में अध्यक्षा नीता मिश्रा की अध्यक्षता में व सहायक क्षेत्र प्रबंधक झकरकटी बस स्टेशन व प्रबन्धक राजेश सिंह कानपुर रेल बाजार चैकी प्रभारी और ट्रैफिक पुलिस की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक का आयोजन अमर शहीद मेजर सलमान खान अंतरराष्ट्रीय झकरकटी बस स्टेशन कानपुर नगर पर किया गया। संस्था के द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान की जानकारी देते हुए अध्यक्षा नीता मिश्रा ने बताया कि संस्था डीएन मेमोरियल सेवा समिती के द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में दिखाया गया कि गया कि किस तरह से सड़क मार्ग में कैसे इंडिकेटर देकर गाड़ी को ओवर टेक करते हैं और गाड़ी मोड़ते हैं वहां पर ही हदसा हो जाता है प्रबन्धक राजेश सिंह ने बताया कि हमें वहां पर इंडिकेटर नहीं देना चाहिए जहां से कोई मोड़ होता है। इससे भी सड़क हादसा को रोका जा सकता है। हमेशा गाड़ी की हवा चेक कर लें किसी प्रकार की परेशानी में गाड़ी न चलाएं। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए हमें कभी भी नींद आने पर वाहन नहीं चलाना है चार पहिया वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करना चाहिए गाड़ी हमेशा 40 कीजिए गति से चलाए खास तौर पर युवाओं के बारे में बताया गया जो गैरजिम्मेदारी से वाहन चलाते है। संस्था की अध्यक्षा नीता मिश्रा, रूपेश मिश्रा अभिषेक तुषार शोभा, अर्चना, मंजू, सोनी, प्रेमकिशोर, नुक्कड़ नाटक के कलाकार सीमा खान अमन विष्णु किशोर सहित सैकड़ों की संख्या में बस ड्राइवर सवारियां क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रहीं जिसमें सभी को शपथ दिलाई गई की हम सभी ट्रैफिक नियम का पालन करेंगे व सुरक्षित रहेंगे।
You are Here
- Home
- सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक