आईपीएल में अब तक यह देखा गया है कि अच्छे गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमें बेहतर प्रदर्शन करती रही हैं। टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों पर बड़े शॉट्स मारने का लगातार दबाव होता है और जब बल्लेबाज कुछ ओवरों में ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं तो वे दबाव में आ जाते हैं और जल्दी रन बटोरने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठते हैं। हम उन तीन टीमों पर नजर डालते हैं जिनके पास आईपीएल 2021 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है।
आगे की स्लाइड में IPL 2021 की टज्ञॅप थ्री बेस्ट बॉलिंग साइड

आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रमण में बहुत बड़े नाम भले ही ना रहे हों, लेकिन उनकी गेंदबाजी लाजवाब रही है। 2021 की आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान को अपने साथ बनाए रखने में कामयाब रही। भुवनेश्वर कुमार ने पिछले दो आईपीएल से पर्पल कैप पर कब्जा जमाए रखा है। भुवनेश्वर वर्तमान में सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी डेथ ओवर के दौरान प्रभावी गेंदबाजी ने सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता में काफी योगदान दिया है। टी20 क्रिकेट में राशिद खान की सफलता को उनकी आईसीसी रैंकिंग दर्शाती है। टी 20 रैंकिंग में राशिद खान टॉप पर बने हुए हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के ने केकेआर के लिए गेंद के साथ कमाल का खेल दिखाया है। अब शाकिब सनराइजर्स के लिए ही ऐसा कमाल जारी रखना चाहेंगे। सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा और बासिल थम्पी, क्रिस जॉर्डन और मोहम्मद नबी भी सनराइजर्स की गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हैं।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हमेशा से ही अपनी बैटिंग लाइन-अप के लिए जाना गया है। गेंदबाजी के कारण कई बार मात खाने वाली आरसीबी की अीम ने 2021 की नीलामी में अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने पर ध्यान दिया। युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा स्पिनर्स आरसीबी की टीम में मौजूद हैं। स्पिन गेंदबाजी में दोनों ही खिलाड़ी माहिर हैं और अपनी फिरकी के कमाल से विरोधी बल्लेबाज को वापस पैवेलियन भेज देने में माहिर हैं। गेंदबाजी के मामले में आरसीबी ने कोलकाता के पिछले साल के पूरे गेंदबाजी आक्रमण को अपने साथ जोड़ लिया है, जिसने पिछले साल आरसीबी को 49 रनों पर ही समेट दिया था। तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास मोहम्मद सिराज, कुलवंत खेजरोलिया, अनिकेत चौधरी और नवदीप सैनी जैसे युवा हैं।
