अखिलेश ने कहा उम्मीद है नए पुलिस मुख्यालय के उद्घाटन से कानून-व्यवस्था में आएगा सुधार

अखिलेश ने कहा उम्मीद है नए पुलिस मुख्यालय के उद्घाटन से कानून-व्यवस्था में आएगा सुधार

लखनऊ। 816 करोड़ रुपये की लागत से बने नए पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लोकार्पण करेंगे। वहीं इसके उद्घाटन से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश के जिस अत्याधुनिक पुलिस मुख्यालय का शिलान्यास सपा काल में हमने किया था, अब उसका उद्घाटन होने जा रहा है। इसके पीछे कानून-व्यवस्था को सक्षम बनाने का विचार रहा है। वर्तमान में यूपी जिस आपराधिक-अराजकता के दौर से गुजर रहा है, आशा है ये भवन उसे सुधारने में सहायक होगा। बता दें कि, यूपी के नए पुलिस मुख्यालय की सिग्नेचर बिल्डिंग का लोकार्पण आज सीएम योगी आदित्यनाथ शाम 4 बजे करेंगे। 40178 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनी ये बिल्डिंग 9 मंजिला है जिसे सिग्नेचर बिल्डिंग भी कहते हैं। सिग्नेचर बिल्डिंग 816 करोड़ रुपये की लागत से बनी है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up