साउथ अफ्रीका टूर से वापस आने के बाद विराट मुंबई में अपने पत्नी अनुष्का के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे थे। टी 20 ट्राई सीरीज से ब्रेक ले विराट रेस्ट कर रहे थे। लेकिन अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल की तैयारी विराट ने अभी से शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले विराट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा है, ‘सुबह जल्दी उठकर ट्रेनिंग में खूब आनंद आता है।’ फोटो को देखकर साफ पता लग रहा है कि विराट ने ये फोटो ग्राउंड में ली है। बता दें कि 6 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में विराट रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। बता दें आईसीबी ने विराट को 17 करोड़ में रीटेन किया है। बीसीसीआई के सेट की गई राशि के हिसाब से विराट को दो करोड़ ज्यादा में रीटेन किया गया है।
