लखनऊ। मोहर्रम की पहली तारीख को हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से बड़े इमाम बाडे से छोटे इमाम बाड़े तक हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से ऐतिहासिक शाही ज़रीह का जुलूस रिवायती अन्दाज़ मे शाही शानो शैकत के साथ निकाला गया । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहली मोहर्रम को रिवायती अन्दाज़ मे बड़े इमाम बाड़े से निकाले जाने वाले शाही मोम की ज़रीह के जुलूस से पहले बड़े इमाम बाड़े मे मौलाना ज़हीर हसन खॅा ने मजलिस पढ़ी जिसमे उन्होने मसाएबे कर्बला बयान किए तो ग़म ज़दा अज़ादारो की आॅखे छलक गई। मौलाना ने कर्बला मे शहीद हुए मासूमीन की शहादत का मन्ज़र बयान किया । मजलिस के बाद शाही मोम की ज़रीह का जुलूस शाही शानो शौकत के साथ शुरू हुआ और रूमी गेट, घंटा घर होता हुआ छोटे इमाम बाड़े देर रात पहुच गया। शाही मोम की ज़रीह के जुलूस मे नवाबीने अवध ने शिरकत कर नौहा ख्वानी की। हुसैनाबाद ट्रस्ट की ज़ेरे निगरानी मे निकाले जाने वाले इस शाही जुलूस से पहले से एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा के पुख्ता इन्तिज़ाम किए थे। जुलूस के पूरे मार्ग पर पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा मे तैनात थे । एसएसपी कलानिधि नैथानी और डीएम कौशल राज शर्मा खुद भी मुस्तैद रहे और अपने मातहत अधिकारियो को सुरक्षा से सम्बन्धित दिशा निर्देश देते रहे। जुलूस की निगरानी सीसीटीवी कैमरा टीम और ड्रोन कैमरे से भी की गई । शाही मोम की ज़रीह के इस ऐतिहासिक जुलूस मे हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से कोई कमी नही छोड़ी गई थी । जुलूस मे फाटक स्याह बाबत जुलूसे ज़रीह, शाही बाजा हुसैनाबाद मुबारक, रौशन चैकी बराए शहनाई मय साउन्ड 12 अदद , कहार, सबील मय शरबत 12 अदद, हाथी मय माही मरातिब (ताज माही शेरे दहां सूरज चाॅद) 6 अदद, ऊॅट मय सैफ हाय बिरंजी 20 अदद , गोल झंण्डी 30 अदद , पुलिस बैन्ड, के अलावा भी जुलूस मे शाही साज़ो सामान को शामिल किया गया था । जुलूस मे शामिल पुलिस बैन्ड पर मातमी धुने बज रही थी और जुलूस मे शामिल मासूब बच्चे अपने हाथो मे परचम लेकर चल रहे थे। इसके अलावा जुलूस के मार्ग पर अकीदतमंद अज़ादारो की तरफ से कई सबीलो का आयोजन भी किया गया था। जुलूस मे नवाबीने अवध रायल फैमिली के लोगो ने भी शिरकत की। नवाब मीर जाफर अब्दुल्लाह , सै0 क़ायम रज़ा मूसवी , मासूम रज़ा लवी नवाब , मीसम रिज़वी एडवोकेट के अलवा अन्य नवाबीने अवध जुलूस के आगे चल रहे थे। रिवायती और शाही अन्दाज़ मे निकाले गए शाही मोम की जरीह के जुलूस मे शहर भर के लोगो ने शिरकत कर शाही ज़रीह की ज़ियारत भी की। नवाब आसिफुददौला के वक़्त से लगातार निकाले जा रहे इस जुलूस मे हमेशा की तरह लाडो खानम का ताज़िया भी जुलूस के साथ शामिल था। बड़े इमाम बाड़े से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया शाही मोम की ज़रीह का जुलूस देर रात छोटे इमामबाड़े मे सम्पन्न हो गया। शाही ज़रीह के जुलूस मे एसएसपी कलानिधि नैथानी डीएम कौशल राज शर्मा के अलावा एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी एडीएम संतोष कुमार वैश्य और सीओ चाौक दुर्गा प्रसाद तिवारी पुलिस फोर्स के साथ जुलूस के शुरू होने से समापन्न तक मुस्तैद रहे। इसके अलावा सिविल डिफेन्स के लोग भी मुस्तैद मुद्रा मे नज़र आए। आपको बता दें कि सांतवी मोहर्रम को हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से शाही मेंहदी के जुलूस के अलावा मातमी अन्जुमनो के द्वारा आठवीं मोहर्रम को अलम-ए-फातेह फुरात का जुलूस नवीं मोहर्रम की रात शब-ए-आशूर का जुलूस और दसवीं मोहर्रम को यौमे आशूर का जुलूस निकाला जाएगा।
