लखनऊ। प्रदेश में होने वाले मोहर्रम और ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर जिले भर के जिमेदार अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुलाई है।
यह बैठक ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार की अध्यक्षता में शुरू हुई हैं। शनिवार को बुलाई गयी बैठक में सभी आलाधिकारी मौजूद हैं।
राजधानी लखनऊ में इन दोनों फेस्टिवल को शान्तिपूर्वक ठंग से सम्पन करने को लेकर अल्पसंख्यक आयोग ने कमर कसते हुए। जिलाधिकार के सहयोग से सभी जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था ,सफाई ,बिजली आपूर्ति ,स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेना। इस बैठक में लखनऊ के जिलाधिकारी सहित एसएसपी भी मौजूद हैं।