फैक्ट्री के जहरीले पानी से 21 भैंसों की मौत, मालिक पर एफआईआर दर्ज

फैक्ट्री के जहरीले पानी से 21 भैंसों की मौत, मालिक पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ। फैक्ट्रियों से केमिकल युक्त जहरीला पानी से दूषित नाले में उतरने से 21 भैंसों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार करीब दो दर्जन भैंस केमिकल युक्त पानी से बीमार हुई हैं। पता चला है कि चिनहट के देवा रोड पर बनी फैक्ट्रियों से निकले जहरीले पानी से ये घटना हुई। यही नहीं में उतरे दो युवक भी जहरीले पानी की गंध से बेहोश हो गए। मामले में अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मौके पर पहुंच गई है और अधिकारी जांच कर रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई नमूने लिए हैं। बता दें इस इलाके में प्लाईवुड और कैमिकल की दर्जनों फैक्ट्री चल रही हैं। बता दें कि इस मामले में इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के मालिक विशाल अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज की गई है। आईपीसी 477, 270, 277, 429, 352, 504, 506 में चिनहट में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल शुरुआती जांच में आईपीएल फैक्ट्री के जहरीले पानी से ही भैंसों की मौत का शक जताया गया है। आईपीएल फैक्ट्री के पीछे ही ये नाला स्थित है। चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि फैक्ट्रियों से निकले वेस्ट मैटीरियल से नाले का पानी जहरीला हो गया, जिससे भैंसों की मौत हो गई। मामला डीएम तक पहुंचा तो क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकार, एसडीएम सद, चिनहट इंस्पेक्टर और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। वहीं दूषित पानी पीने से 24 भैंसों की मौत के बाद कल जानवरों का किया गया था पोस्टमार्टम। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। फैक्ट्रियों से निकल रहा था कैमिकल युक्त पानी,भैंसों को बचाने गया युवक बेहोश हुआ था । फिलहाल निजी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up