विधानसभा उपचुनाव, बसपा के बाद सपा ने घोषित किया प्रत्याशी

लखनऊ। बसपा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी उपचुनाव के लिए अपने एक प्रत्यासी की घोषणा की है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने फिरोजाबाद के टूण्डला विधानसभा क्षेत्र से महराज सिंह धनगर को उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक सपा जल्द ही अपने बाकी उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई 13 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की। हालांकि अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट से उम्होंने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
लोकसभा चुनाव में सपा के साथ मिलकर चुनाव लडने वाली मायावती ने उपचुनाव की कुल 13 सीटों पर अकेले चुनाव लडने का ऐलान किया है। लोकसभा परिणाम के बाद मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि यादवों का वोट पूरी तरह से ट्रांस्फर नहीं हुआ। जिसकी वजह से ही इतनी कम सीटें आई हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up