बच्चा चोरी अफवाहों से बचें कानून हाथ में न ले: डीजीपी

बच्चा चोरी अफवाहों से बचें कानून हाथ में न ले: डीजीपी

लखनऊ। लगातार बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाहें और हिंसा के मामले सामने आ रही हैं कई ज़िले मे लोगो ने बच्चा चोरी के आरोप मे कई लोगो को बुरी तरह से पीट दिया इन अफवाहो और अफवाहो की वजह से होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने जाएगा । डीजीपी ने कहा कि इसे लेकर भीड़ हिंसा के लिए उकसाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि रासुका के साथ ही भीड़ हिंसा में 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस माह बच्चा चोरी की अफवाह फैलाए जाने से हिंसा की कुल 46 घटनाएं हुईं। इनमें से 32 मामलों में एफआईआर दर्ज हुईं जबकि 14 मामलों में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया। इन घटनाओं में कुल 29 लोग घायल हुए और संभल में एक की मौत हुई। अब तक 82 लोगों को अफवाह फैलाने और हिंसा में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने से हो रही भीड़ हिंसा के मामलों की रोकथाम के लिए पुलिस तत्पर है और ऐसे मामलों से सख्ती से निपटा जाएगा। डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने लोगों से कानून हाथ में न लेने और हिंसा नहीं करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर आमजन से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है। मोहल्ला पीस कमेटियों व विभिन्न संगठनों को भी इस काम से जोड़ा जा रहा है ताकि अफवाहों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके। साथ ही यह भी कहा कि इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को त्तकाल सूचित करें। देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया अफवाहो फैलाने के लिए भी लोग इस्तेमाल कर रहे है ऐसे मे आम जनता के भी ज़रूरत है जागरूक होने की। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालो को चाहिए को वो कोई भी मैसेज बिना पुष्टि के आगे फारवर्ड न करे क्यूंकि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले सभी मैसेज फोटो और वीडियो सच नही होते है ऐसे मैसेज जिनसे जनमानस को नुकसान हो और आपसी भाईचारे को खतरा पैदा हो उन मैसेज को फैलाने से बचे । सोशल मीडिया आज के समय मे ऐसे प्लेटफार्म है जो पल भर मे आपके एक मैसेज को दुनिया के किसी भी कोने मे पहुॅचा सकता है इस लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल देश की तरक्की खुशहाल और आम जनमानस की भलाई के लिए अगर किया जाए तो वास्तव मे खुशहाली आ सकती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up