क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर गंभीर आरोप लगाने वाली उनकी पत्नी हसीन जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगी। हसीन 23 मार्च को ममता से मिलेंगी। शमी की पत्नी ने इस मामले में ममता बनर्जी से समर्थन मांगा था। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की थी। हसीन का कहना है कि जब से वह शमी के खिलाफ बोलने लगी हैं तब से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।
कोलकाता पुलिस जांच में जुटी
इस बीच कोलकाता पुलिस भी हसीन जहां के आरोपों की जांच कर रही है। इसी हफ्ते कोलकाता क्राइम ब्रांच की एक टीम मोहम्मद शमी के अमरोहा स्थित घर पहुंची। पुलिस ने जांच के क्रम में अमरोहा में शमी की संपत्ति के बारे में छानबीन की। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने भी हसीन जहां के इस आरोप की पुष्टि कर दी कि मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापस लौटते वक्त दो दिन यानी 17 और 18 फरवरी को दुबई के एक होटल में ठहरे थे।
शमी पर ये हैं आरोप
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ अपनी पत्नी को जहर देकर मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई है। जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शमी और चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, आपराधिक धमकी एवं जहर के जरिए चोट पहुंचाने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।
इससे पहले बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को कहा कि विवादों में घिरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में भागीदारी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) प्रमुख नीरज कुमार की जांच रिपोर्ट पर निर्भर करेगी।
प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने नीरज कुमार को इस क्रिकेटर पर लगे भ्रष्टचार के आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया है। शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस गेंदबाज पर ब्रिटेन के व्यवसायी से पाकिस्तानी महिला के जरिये धनराशि लेने का आरोप लगाया था।