लखनऊ। प्रेस क्लब में बुधवार को मिसेज वर्ल्ड लिगेसी प्रतियोगिता में रनरअप रही नेहा लाल का अभिनंदन राजनेताओं और समाजसेवियों ने किया। नेहा लाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जाने से पहले ही वह बढ़ चढ़ कर समाजसेवा में हिस्सा लेती रही थीं जिसका फायदा उन्हें मिसेज वर्ल्ड में मिला। प्रतियोगिता में नेहा से पूछा गया कि यदि वह जीती तो क्या करेंगी। जवाब में नेहा ने कहा कि वह शिक्षा पर सबसे अधिक ध्यान देंगी, और यही शायद उनकी जीत का कारण बना। भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि लखनऊ की बहू ने पूरे विश्व में परचम लहराया है जिसके लिए हम सब उन्हें धन्यवाद देते हैं। समाजसेवी मधुकर सिंह, अमित सहगल, शिल्पा चैधरी आदि बहुत से लोगों ने लखनऊ लौटने पर मिसेज वर्ल्ड लिगेसी प्रथम रनरअप नेहा लाल का स्वागत किया।