लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की केन्द्रीय यूनिट के तत्वावधान में आज यहाँ आयोजित बी.एस.पी. केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति व आल-इण्डिया स्टेट पार्टी यूनिट के वरिष्ठ पदाकिारियों के साथ-साथ देश भर से चयनित पार्टी के प्रतिनिधियों की विशेष बैठक में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सर्वसम्मति से फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। बी.एस.पी. यू.पी. स्टेट यूनिट कार्यालय 12 माल एवेन्यू में आयोजित इस अति- महत्वपूर्ण बैठक का मुख्य एजेण्डा पार्टी के संविधान के मुताबिक बी.एस.पी. का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव होना था, जिसके लिए इससे सम्बन्धित सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद (राज्यसभा) सतीश चन्द्र मिश्रा ने पूरा किया और सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सुश्री मायावती को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई, जिसका
सभी 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी बीएसपी, 12 प्रत्याशी घोषित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को लखनऊ में अहम बैठक बुलाई। इस दौरान देशभर से आए प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से मायावती को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना। साथ ही बैठक में विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई। वहीं जलालपुर से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। घोषित प्रत्याशियों में घोसी से कय्यूम अंसारी, मानिकपुर से राजनारायण निराला, हमीरपुर से नौशाद अली,बलहा से रमेश गौतम, जैदपुर से अखिलेश अंबेडकर, टूंडला से सुनील कुमार चित्तौड़, प्रतापगढ़ से रंजीत सिंह पटेल लखनऊ कैंट से अरुण द्विवेदी, कानपुर से देवी प्रसाद तिवारी के नाम पर मुहर लगाई गई।
