लखनऊ। महानगर में राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप मंगलवार से शुरु हो गया हैं। जहां 27 से 30 अगस्त तक महानगर पीएसी ग्राउंड में प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह करेंगे। साथ ही उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह और चेतन चैहान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार 59वीं राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के नामचीन एथलीटों के साथ श्रीलंका, ईरान, मालदीव, कजाखस्तान और अफगानिस्तान के धावक जुटेंगे। यह पहला मौका होगा जब राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विदेशी धावक भाग लेंगे। चार दिवसीय यह आयोजन काफी नायाब होने की संभावना है। इस समारोह की अध्यक्षता भारतीय एथलेटिक फेडरनेशन के अध्यक्ष एडिले सुमारिवाला करेंगे। मंगलवार सुबह में 20 किमी महिला रेस के साथ मीट का आगाज हो गया है। इसके बाद दोपहर से शाम तक स्पर्धाएं और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।