लखनऊ। तेज बारिश के चलते रविवार रात गुरुनानक सिंह गर्ल्स कालेज के सामने एक विशालकाय पेड़ गिर गया। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश के चलते कॉलेज के पास सड़क किनारे लगे बिजली के खंभो सहित विशालकाय पेड़ भी गिरा गया। वहीं इस घटना से इलाके में अफरा- तफरी मच गई। आंधी-तूफान और बारिश की वजह से पेड़ गिरने की बात आम है, लेकिन इससे यदि कोई व्यक्ति घायल हो जाए तो यह चिंता का विषय है। ऐसे में बताया जा रहा है कि पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से दोनों के नीचे एक कार भी दब गई है।
वहीं राहगीरों के मुताबिक कार दबने से उसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गए है, जिनको आनन-फानन में कार से बाहर निकाला गया और उनका इलाज जारी है। देखने वाली यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी नाका पुलिस घटना की जानकारी से साफ तौर से इनकार कर रही है।