ठाकुरगंज पुलिस ने 35वे दिन किया वारदात का खुलासा दो गिरफ्तार
लखनऊ । ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्प्वेल रोड पर आज से 35 दिन पूर्व हुई एचसीएल के कम्पनी के साफ्टवेयर इन्जीनियर शरद निगम की हत्या प्रेम सम्बन्ध को लेकर युवती के पड़ोसी ने अपने एक साथी के साथ मिल कर की थी शरद का कातिल युवती से एक तरफा प्रेम करता था प्यार मे विफल पागल प्रेमी ने ही अपने साथी के साथ मिल कर शरद को मौत की नींद सुलाया था। पुलिस की मुस्तैदी को चुनौती देने वाली हत्या की इस घटना के बाद इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज नीरज ओझा ने इस घटना को चुनौती के रूप मे लिया । सनसनीखेज़ माईन्ड मर्डर केस का ठाकुरगंज पुलिस ने घटना के 35वे दिन खुलासा करते हुए दो अभियुक्ते को गिरफ्तार कर घटना मे इस्तेमाल मोटर साईकिल आला कत्ल तमन्चा बरामद कर लिया। 23 जुलाई की रात वंशी विहार कालोनी कैम्पवेल रोड ठाकुरगंज के रहने वाले राजेश निगम के 25 वर्षीय पुत्र शरद निगम को घर से महज़ 200 मीटर की दूरी पर सर मे गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया गया था। हत्या की इस घटना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की टीमे गठित कर दी थी । मृतक के पिता द्वारा अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पूरी तरह से बलाईन्ड इस मर्डर केस का खुलासा ठाकुरगंज पुलिस के लिए चुनौती बन गया था । इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज ने हत्या की इस वारदात के बाद आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरो के फुटेज की जाॅच की इसके अलावा कई लोगो के मोबाईल नम्बरो को भी सर्विलांस पर लिया वक़्त गुज़रता गया और धीरे धीरे स्थिति साफ होती गई पुलिस को ये आभास हो गया कि शरद निगम की हत्या प्रेम सम्बन्ध को लेकर हुए विवाद मे की गई थी फूंूॅूंक फूॅक कर कदम आगे बढ़ा रही ठाकुरगंज पुलिस ने घटना के 35वे दिन आखिरकार वारदात का खुलासा करते हुए टेढ़ी बाज़ार यहियागंज चाौक के रहने वाले सुरेन्द्र जयसवाल उर्फ साई भय्या और उसके साथी सरोजनी नगर के रहने वाले सूरज कुमार चैहान को गिरफ्तार कर हत्या मे इस्तेमाल मोटर साईकिल और आला कत्ल तमन्चा बरामद कर लिया। सीओ चाौक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि वारदात के बाद 150 सौ से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए सैकड़ो मोबाईल नम्बरो को सर्विलांस पर लेकर नम्बर चेक किया गया 5 दर्जन से ज़्यादा संदिग्धो से पूछताछ की गई उन्होने बताया कि वारदात के बाद से लेकर अब तक पुलिस चैन से नही बैठी जिसके नतीजे मे पुलिस को कामयाबी मिली और दो अभियुक्त पकड़े गए। सीओ ने बताया कि मृतक एक युवती से प्रेम करता था और जल्द ही शादी करना चाहता था युवती और शरद के प्रेम सम्बन्धो की जानकारी सुरेन्द्र को थी सुरेन्द्र भी उसी युवती से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था लेकिन युवती शरद से ही शादी करना चाहती थी । नाकाम आशिक सुरेन्द्र ने मन मे ठान लिया था कि वो किसी भी हाल मे शरद से उस युवती की शादी नही होने देगा । प्यार मे नाकाम सुरेन्द्र ने अपने मित्र सूरज से शरद की रैकी कराई और घटना से कुछ दिन पहले ही शरद की हत्या की योजना बनाई थी 23 जुलाई की रात मे सुरेन्द्र ने अपने साथी सूरज की मदद से शरद की हत्या कर दी। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा किए गए शरद हत्याकाण्ड के खुलासे से खुश होकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ठाकुरगंज पुलिस को 20 हज़ार रूपए का इनाम देने का एलान किया है।