टीवी होस्ट, एक्ट्रेस और मिस इंडिया रह चुकी नताशा सूरी इंडोनेशिया में बंजी जम्पिंग के दौरान एक बुरे हादसे का शिकार हो गई हैं। उन्हें वहां एक लग्जरी ब्रांड स्टोर के रिबन कटिंग सेरेमनी में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। काम पूरा होने के बाद नताशा अपना शेड्यूल आगे बढ़ाकर वहां की स्पोर्ट एक्टिविटी देखने के लिए रुक गईं। जब वे बंजी जंपिंग कर रही थीं, तभी अचानक रस्सी बीच में से टूट गई, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ा और वे नीचे जा गिरीं।
24 घंटे रहेंगी डॉक्टर्स की निगरानी में…
फिलहाल, नताशा को इंडोनेशिया के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। 24 घंटे तक वे डॉक्टर्स की निगरानी में ही रहेंगी और जब कुछ दिनों में वे पूरी तरह ठीक घोषित की जाएंगी, तभी यात्रा कर सकेंगी।
बता दें कि नताशा जल्द ही रिलीज होने जा रही डायरेक्टर विश्वास पंड्या की फिल्म ‘बाबा बाबा ब्लैक शीप’ (23 मार्च) में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। 2006 में नताशा ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था।
नीचे झील न होती तो…
खबरों के मुताबिक नताशा की खुशकिस्मती थी कि उन्हें झील के ऊपर उतरना था। इसके चलते उनका सिर पानी पर लगा और उनकी जान बच गई। अगर इसकी बजाय वो जमीन पर होती तो शायद न बच पाती।
नताशा अब तक तकरीबन 600 से भी ज्यादा फैशन शो का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्हें अक्सर किसी न किसी वेब सीरीज में देखा जाता रहा है। वो आखिरी बार वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में नजर आई थीं।