आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ का पानी, ग्रामीणों की धड़कने तेज

आधा दर्जन गांवों में घुसा बाढ का पानी, ग्रामीणों की धड़कने तेज

फर्रुखाबाद। बाढ़ का प्रकोप दिन व दिन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत भी बढ़ रही है। जिला प्रशासन की तरफ से कोई सहायता फिलहाल ना मिलने से आक्रोश भी बढ़ रहा है। ग्राम बमियारी सम्पर्क मार्ग पर लगभग 3 फीट पानी की धार चल रही है। जिससे उसे मार्ग का आवागमन बंद हो गया है। जिससे ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी तीसराम की मड़ैया के चारों भर गया है। वहीं संपर्क मार्ग पर भी पानी चल रहा है। लोगों को खाने पीने को लेकर काफी समस्या हो रही है। अमृतपुर क्षेत्र के ऊगरपुर, हरसिंहपुर कायस्त में पानी घुस जाने से ग्रामीणों को परेशानी बढ़ने लगी है। सुंदरपुर, तीसराम मढैया,कुडरी सारंगपुर, करनपुर घाट, पट्टी भरखा, पट्टी जसूपुर में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। रामपुर जोगराजपुर, आशा की मढैया, नगरिया जवाहर के चारों तरफ गंगा का पानी पहुंच गया है। बाढ़ से घिरे मंझा की मढैया में कई लोग बीमार है। बाढ़ का खतरा देखते हुए ग्रामीण काफी परेशान है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up