लखनऊ। ट्रेन के सफर से कानपुर और लखनऊ के बीच की दूरी लोग आसानी से तय कर लेते थे, वहीं दूसरी ओर अब यात्रियों की मुसीबत बढने वाली है। बता दें कि रेलवे ने 30 अगस्त तक कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, जिससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। दोनों शहरों से प्रतिदिन हजारों नौकरी पेशा लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं और एमएसटी भी बनवा रखी है। बता दें कि कानपुर से लखनऊ के बीच रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को निरस्त मेमो ट्रेनों की सुविधा अभी नहीं मिलेगी। रेलवे ने काफी टाइम से निरस्त चल रहीं मेमू ट्रेनों को 20 अगस्त से बढ़ाकर 30 अगस्त तक निरस्त कर दिया है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मेमू संख्या 64207, 64212, 64213, 64254, 64208, 64209, 64235, 64236 के अलावा रायबरेली-कानपुर पैसेंजर भी निरस्त रहेगी
