मस्जिद की मीनार पर गिरी आकाशीय बिजली बाल बाल बचे लोग

मस्जिद की मीनार पर गिरी आकाशीय बिजली बाल बाल बचे लोग

लखनऊ।  मंगलवार की रात लखनऊ मे तेज़ गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली सआदतगंज के अम्बरगंज मे स्थित जामा मस्जिद की मीनार पर गिर गई जिससे करीब 60 फिट ऊॅची मीनार का बड़ा हिस्सा टूट कर मस्जिद के बराबर खाली पड़े एक प्लाट और सड़क पर गिर गया । रात करीब ढाई बजे मीनार गिरने की आवाज़ दूर तक गई तो आस-पास रहने वाले लोग दहल गए। हालाकि राहत की बात ये रही कि आकाशीय बिजली की ज़द मे कोई इन्सान नही आया क्यूकि रात का समय होने के साथ साथ बरसात भी हो रही थी इस लिस मस्जिद के आस-पास भी कोई नही था । अम्बरगंज पुलिस चैकी से चन्द कदमो की दूरी पर बनी जामा मस्जिद की मीनार गिरने की तेज़ आवाज़ के बाद पुलिस भी मौके पर पहुॅची पुलिस ने सबसे पहले ये सुनिश्चित किया कि मीनार के मलबे मे कोई दबा तो नही है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद की करीब 60 फिट ऊॅची मीनार का निर्माण करीब 20 वर्ष पहले हुआ था जिस समय मीनार आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर गिरी उस समय मस्जिद के इमाम मौलाना ज़हूर आलम मस्जिद मे बने अपने हुजरे मे सो रहे थे । मौलाना ज़हूर आलम बिहार के मूल निवासी है उनका परिवार मस्जिद से कुछ दूरी पर रहता है लेकिन इमाम साहब अक्सर मस्जिद के हुजरे मे ही रहते है। मस्जिद के मुतावल्ली सैय्यद आसिफ है। रात करीब ढाई बजे हुए इस हादसे के बाद कुछ ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हुए लेकिन सुबह जब लोगो को पता चला तो मस्जिद के पास सैकड़ो लोग एकत्र हो गए। आकाशीय बिजली की ज़द मे आकर ध्वस्त हुई मस्जिद की मीनार के पुनः निर्माण की अब मस्जिद की कमेटी योजना बना रही है। हालाकि जिस मस्जिद की मीनार पर आकाशीय बिजली गिरी वो मस्जिद सड़क के किनारे है लेकिन मस्जिद के आस-पास कई मकान भी है राहत की बात तो ये रही कि ये हादसा रात के समय हुआ यही हादसा अगर दिन मे होता तो नुक्सान ज़्यादा हो सकता था । बताया जा रहा है कि जिस समय मीनार गिरी उस समय बिजली की कड़क इतनी तेज़ आवाज़ मे हुई कि लोगो के कलेजे दहल गए। बिजली की कड़क की आवाज़ के साथ ही मीनार गिरने की अवाज़ भी थी । आकाशीय बिजली की चपेट मे आकर गिरी मस्जिद की मीनार की मरम्मत अब जल्द कराए जाने की चर्चा हो रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up