बॉलीवुड के महानायक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं। बीते दिनों फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान उनकी तबियत भी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई वापस लाया गया था। अमिताभ ने अपनी तबियत बिगड़ने की जानकारी खुद अपने ब्लॉग के जरिए ही दे दी थी। देखा जाए तो बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपनी पुरानी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अप्लाई किया था। ऑफ वाइट कलर के कुर्ते-पजामें में अमिताभ एक पेड़ के पास बैठे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने बताया है कि…
आगे पढ़ें अपनी फोटो शेयर करते हुए क्या बोले अमिताभ…

अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘फिल्मों में काम करने के लिए मैंने इस फोटो से अप्लाई किया था। जो कि सन 1968 में की गई थी और कोई हैरानी की बात नहीं है मैं इसमें रिजेक्ट हो गया था।’ बता दें कि 75 साल के अमिताभ बच्चन आज भी फिट हैं और कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ थी। अमिताभ की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ हो रही है। इस साल अमिताभ ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में नजर आने वाले हैं।