सतसंग से लौट रही बुजुर्ग महिला से टप्पेबाज़ो ने उतरवाए ज़ेवर

सतसंग से लौट रही बुजुर्ग महिला से टप्पेबाज़ो ने उतरवाए ज़ेवर

तालकटोरा के मीना बेकरी के पास हुई घटना


लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी अपराधियो की धर पकड़ और अपराध की रोकथाम के लिए दिन रात चेकिंग अभियान चला रहे है और पुलिस की चेकिंग को धता बताते हुए अपराधी घटनाओ को अन्जाम देने से बाज नही आ रहे है वो भी ऐसे स्थान पर जहंा शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब पुलिस सघ्ंान चेकिंग अभियान न चलाती है । ऐसे हालात मे पुलिस की चेकिंग पर सवालिया निशान लगना वाजिब है क्यूकि चैराहो पर चेकिंग करने वाली पुलिस वाहनो के कागज़ात चेक करने तक ही अपनी कार्यवाही को महदूद रख रही है। पुलिस की चेकिंग पर सवालिया निशान लगाने वाली इस तरह की एक घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र के मीना बेकरी के पास हुई ये वहीं मीना बेकरी चैराहा है जहंा अक्सर पुलिस फोर्स सघंन चेकिग अभियान चलाती है यहंा इस चैराहे पर संतसग से लौट रही एक 70 वर्षीय बुजु़र्ग महिला को तीन टप्पेबाज़ो ने रोक कर अपराध की घटना से डराया और उनके लाखो रूपए के जेवरात लेकर चम्पत हो गए। पुलिस अब तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार तालकटोरा थाना क्षेत्र के सी 3249 राजाजी पुरम मे रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग आशा तिवारी अपने घर से किसी रिश्तेदार के घर संतसग मे शामिल होने के लिए गई थी । सुबह करीब 10 बजे वो सतसंग से पैदल घर की तरफ लौट रही थी मीना बेकरी चैराहे पर उन्हे तीन लोगो ने रोका और कहा कि आपको पता नही है कि कल रात यहंा मर्डर और लूट हुई है फिर भी आप अपने शरीर पर इतने गहने पहन कर चल रही है गहने उतार दीजीए ये कह कर एक व्यक्ति ने उन्हे कागज़ दिखाते हुए कहा अपने गहने इसमे रख दीजीए बातो और शरीर से सादे कपड़ो मे पुलिस कर्मी प्रतीत हो रहे टप्पेबाज़ो की बातो से डरी आशा ने अपने हाथ के चार सोने के कंगन और कान की दो बालिया उतार कर एक टप्पेबाज़ो को दी तो उसने कागज की पुड़िया बना कर उन्हे पुड़िया थमा दी और चलते बने । कागज़ की पुड़िया लेकर आशा अपने घर पहुॅचे और पुड़िया खोल कर देखी तो उनके होश उड़ गए कागज की पुड़िया मे जे़वर की जगह छोटे छोटे पत्थर निकले उन्होने तालकटोरा थाने पहुॅच कर अज्ञात टप्पेबाज़ो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर टप्पेबाज़ो तक पहुॅचने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि टप्पेबाज़ो ने अपने आपको आशा से पुलिस कर्मी नही बताया । संतसग से लौटते समय टप्पेबाज़ी की शिकार होकर लाखो रूपए के गहने गवंाने वाली आशा सदमे मे है।
सीओ बाज़ार खाला ने कहा लोगो मे जागरूकता ज़रूरी है


तालकटोरा थाना क्षेत्र मे हुई टप्पेबाज़ी की घटना को सीओ बाज़ार खाला अनिल कुमार यादव ने गम्भीरता से लेते हुए टप्पेबाज़ो की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है उन्होने कहा है कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे उन्होने कहा कि उनके क्षेत्र मे अब जहंा भी चेकिंग होगी वहंा गाड़ियो के कागज़ात के अलावा संदिग्ध लोगो की तलाशी और और उनसे पूछताछ भी होगी। सीओ बाज़ार खाला ने कहा कि लोगो मे जागरूकता की भी कमी है लोगो को जागरूक होने की ज़रूरत है उन्होने कहा कि टप्पेबाज़ी की घटनाए अक्सर बुज़ुर्ग महिलाओ के साथ ही होती है बुजुर्ग महिलाओ के पास सोंचने समझने की सलाहियत कम होती है । टप्पेबाज़ ऐसे ही लोगो को चिन्हित करते है जो कम पढ़े लिखे हो और उनके झांसे मे आसानी से जल्दी आ जाए । उन्होने लोगो से अपील की है कि वो होशियार रहे ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे मे न आए उन्होने कहा कि यदि कही कोई इस तरह के लोग किसी को रोक कर डराए और जेवर गहने उतारने को कहे तो कतई उनकी बातो मे न आए उनसे ये पूछे कि आप कौन है अपना पहचान पत्र दिखाए पूरी सतुष्टी होने के बाद ही किसी पर विश्वास करे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up