लखनऊ। जीआरपी पुलिस को चेकिंग के दौरान शनिवार को गोमती नगर रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा लावारिस दशा में मिला। पूछताछ मैं उसने अपना नाम गुड्डू पाल 16 बर्ष पुत्र रामसमुझ पाल निवासी कर्नलगंज, गोंडा बताया। जिसके बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को सूचना देकर बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि बच्चे को चैकी पर लाकर जब पूछताछ की गई तो बताया कि घर से कर्नलगंज की कहकर निकला था। परंतु भटककर लखनऊ आ गया। अब वह अपने घर जाना चाहता हूं। जीआरपी पुलिस ने बालक द्वारा बताए गए नंबर पर उसके परिजन को सूचना दी गई। परिजनौं ने बताया कि यह कल से ही घर से चला गया है। वहीं बच्चे की मिलने की खबर सुनकर परिजन लखनऊ आ रहा है। पूछताछ के बाद जीआरपी पुलिस ने बच्चे की सुरक्षा एवं उचित सुपुर्दगी के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं यात्रियो व परिजन ने जीआरपी के इस सराहनीय कार्य की प्रसंशा की।
You are Here
- Home
- जीआरपी पुलिस ने लावारिस मिले बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया