एसएसपी ने पेशी के दौरान होने वाली घटनाओ की रोकथाम के लिए उठाया ये कदम

एसएसपी ने पेशी के दौरान होने वाली घटनाओ की रोकथाम के लिए उठाया ये कदम

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बंदियों की पेशी के दौरान घटित होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए एक कदम उठाए है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सदर हवालात कचेहरी परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के वक्त सीओ कैसरबाग व सीओ लाइन्स मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा कि देखने मे आता है कि जनपदीय एवं अंतर्जनपदीय न्यायालयों में पेशी के दौरान ले जाने वाले अपराधियो के हिरासत से फरार होने व पुलिसकर्मियों पर हमले जैसी घटनाये हो जाती है। लखनऊ में इस तरह के घटनाएं कम है। फिर भी एसएसपी ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश एवं परिपत्रों के क्रम में खाका तैयार किया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि तैयार किये गये खाके के अनुसार समय-समय पर आकस्मिक रूप से बंदी वाहन, सदर हवालात, सेशन लोअर लॉक-अप का निरीक्षण किया जायेगा तथा पुलिस लाइन में तदविषयक ड्यूटी लगाये जाने सम्बन्धी अभिलेखों आदि की चेकिंग की जायेगी। जिससे पेशी के दौरान इस प्रकार की घटना घटित न हो। साथ ही एसएसपी द्वारा एक हाइटेक व तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन किया जायेगा जो बंदी वाहन, सदर हवालात लॉक-अप का निरीक्षण तथा पुलिस लाइन में तदविषयक ड्यूटी लगाये जाने सम्बन्धी अभिलेखों आदि कि चेकिंग करेगी जो यह देखेगी की नियमनुसार कार्रवाई हो रही है या नही, जिसके लिए सीओ कैसरबाग व सीओ लाइन्स को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up