जवाहर भवन-इन्दिरा भवन में कल से लागू होगी पास व्यवस्था

लखनऊ। जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय तथा महामंत्री सुशील कुमार ’बच्चा’ ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया कि 19 अगस्त, दिन सोमवार से जवाहर भवन-इन्दिरा भवन में प्रवेश हेतु पास व्यवस्था लागू हो रही है। परिसर में प्रवेश के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने परिचय पत्र लाना होगा। महासंघ को यह जानकारी व्यवस्थाधिकारी ने दी है। श्री पाण्डेय तथा श्री बच्चा ने यह भी बताया कि परिसर में बाहरी गाड़ियों का आना-जाना बन्द होगा, आये दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहता था, सुरक्षा व्यवस्था में लगे भूतपूर्व सैनिक भी राहत की सांस ले सकेंगे। महासंघ की यह मांग बहुत पुरानी है, जो अब लागू होेने जा रही है, इससे कर्मचारियों,अधिकारियों को सुरक्षा प्रदान होगी और बिल्डिंग मे अवैध तत्वों के प्रवेश पर अंकुश लगेगा। श्री पाण्डेय तथा श्री बच्चा ने राज्य सम्पत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला से यह भी मांग की है कि सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए चारों गेटों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाये जाये। महासंघ के रामकुमार धानुक, विजय श्रीवास्तव, अमित शुक्ला, उमंग निगम, आकिल सईद ’बब्लू’, बजरंग वली पाण्डेय, रीना देवी, दीपश्री शर्मा, अभय सिंह ने पास व्यवस्था लागू होने का स्वागत किया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up