लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी की सराहनीय पहल रही है। जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर अपने कैम्प कार्यालय के रविन्द्र सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 56 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया और उनका उत्साहवर्धन किया।वहीं एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने आज अपने कैम्प कार्यालय के रविन्द्र सभागार में स्वतंत्रता दिवस के महापर्व पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जिनके कार्यों से समाज में पुलिस की छवि में सुधार हुआ है ऐसे पुलिस कर्मियों के द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए 56 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही साथ उनके कर्तव्यपालन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
