लखनऊ। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर देश भर में श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन किया जा रहा है लखनऊ के नगर निगम मुख्यालय में अटल को श्रध्दांजलि दी गई। लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने अटल जी की फोटो पर माल्यापर्ण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ ही नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। नगर निगम लखनऊ और एचसीएल फाउंडेशन की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम, एचसीएल और एमओयु के सदस्य शामिल हुए। पर्यावरण रक्षा के संकल्प हेतु ‘शहरी जंगल’ की संकल्पना के साथ नगर आयुक्त की उपस्थिति में सूचना प्रौद्योगिकी की अग्रणी कंपनी एचसीएल के साथ एमओयू समझौते हस्ताक्षर किया जाएगा।
