एसएसपी ने दिए आदेश खुले में शराब पीकर किया हंगामा, तो जाना पड़ेगा जेल

एसएसपी ने दिए आदेश खुले में शराब पीकर किया हंगामा, तो जाना पड़ेगा जेल

लखनऊ। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ के समस्त थाना क्षेत्रों में शराब के ठेकों, मॉडल शॉप के आसपास खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूर्व में ही सभी थाना प्रभारियों व प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिेए गए थे। राजधानी मे शराब की दुकानों में दुकान के बाहर खड़े होकर खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई करे।एसएसपी ने थाना हुसैनगंज क्षेत्र में महा ठंडी बीयर के सामने कुछ लोगों द्वारा खुले में बीयर पीते हुए का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने उस क्षेत्र में तैनात चैकी प्रभारी अंकित कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश चैधरी, आरक्षी राहुल तिवारी, आरक्षी सतीश कुमार व आरक्षी सुशील कुमार को अपने कर्तव्यों का पालन सही तरीके से न करने पर उनको तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है तथा एसएसपी ने वायरल वीडियो की जांच पुलिस अधीक्षक प्रोटोकोल को दी गई है।एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाना प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक को भी अलर्ट किया है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति दोबारा न हो, नही तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुले में शराब पीने व पिलाने की किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो एंटी क्राइम हेल्पलाइन नंबर 7839861314 पर सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा तथा गोपनीय जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up