लखनऊ। बीजेपी उम्मीदवार नीरज शेखर ने बुधवार को राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। नीरज शेखर के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। नामांकन के लिए विधानभवन स्थित बीजेपी के विधानमंडल दल के कार्यालय में लोग एकत्रित थे। नामांकन के समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर हाल ही में राज्यसभा और समाजवादी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े थे। राज्यसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद शेखर का कार्यकाल नवंबर 2020 तक रहेगा। अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीतकर नीरज पहली बार सांसद में पहुंचे थे। वह 2009 के लोकसभा चुनाव फिर जीते और लोकसभा पहुंचे, लेकिन 2014 के मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया।
