ल्खनऊ। पुलिस से बेखौफ चोरो ने बीती रात मलिहाबाद के ग्राम ढकवा मे एक मकान की दीवार काट कर घर मे रख्खी हजा़रो रूपए की नकदी और ज़ेवर चुरा लिए । सुबह जब परिवार के लोगो की नींद खुली तो मकान की दीवार कटी देख कर घर का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए पीडिता ने मलिहाबाद पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस अब मामले की जाॅच कर रही है।
जानकारी अनुसार मलिहाबाद के ग्राम ढकवा मे रहने वाले किसान नीबू लाल का परिवार रात मे अपने घर मे सो रहा था तभी रात मे किसी समय उनके घर की दीवार काट कर चोर अन्दर दाखिल हुए और घर मे रख्खी नकदी और हज़ारो रूपए कीमत के गहने चोर चुरा कर ले गए । सुबह जब परिवार को चोरी का पता चला तो नीबू लाल की पत्नी राज कुमारी ने मलिहाबाद पुलिस को तहरीर दी है। राज कुमारी के का कहना है कि उनके पुत्र ने 25 हज़ार रूपए के बकरे बेचे थे वो पच्चीस हज़ार रूपए घर मे सुरक्षित रख्खे थे और इसके अलावा करीब 25 ग्राम सोने के गहने भी रख्खे थे रात मे किसी समय उनके पक्के मकान की दीवार काट कर उनके घर मे दाखिल हुए अज्ञात चोरो ने उनके घर मे रख्खी नकदी और ज़ेवर चुरा लिए। मलिहाबाद पुलिस अब चोरी की इस घटना की जाॅच कर रही है। बताया जा रहा है कि चोरो ने एक ही रात मे तीन घरो को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम दिया है। े
