लखनऊ। ईद उल अज़हा की दूसरी सुबह ईटौंजा के थानीपुर के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे मे पिकप गाड़ी पर सवार दो नौजवानो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोंगो को गम्भीर चोटे आई है। सुबह के समय हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना पाकर ईटौंजा पुलिस मौके पर पहुॅची और हादसे मे गम्भीर रूप से घायल हुए सभी तीन घायलो को तत्काल मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर पहुॅचाया और हादसे मे मौत के मुंह मे समाए दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पिकप गाड़ी लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही थी तभी ईटौंजा मे ये हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ईटौजा के थानीपुर के पास लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही सवारियो से भरी एक पिकप गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिससे पिकप गाड़ी मे सवार थानगांव सीतापुर के रहने वाले 20 वर्षीय रियाज अहमद और लहरपुर सीतापुर के रहने वाले 28 वर्षीय अन्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिकप गाड़ी मे सवार इसरार , खलील और करीम को गम्भीर चोटे आई है। हादसे की सूचना पाकर पहुॅची ईटौंजा पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए ट्रामा सेन्टर पहुॅचा दिया जहंा उनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। हादसे मे मारे गए रियाज और अन्वर के परिजनो को पुलिस ने जब ये दुखद खबर दी तो उनके मोहल्ले मे कोहरम मच गया ईद उल अज़हा के दूसरे दिन जहां पूरे परिवार मे खुशी का माहौल था वहंा मौत की खबर के बाद मातम पसर गया मृतको के परिवार की ख्ुशिया गम मे तब्दील हो गई। पुलिस अब हादसे का कारण जानने का प्रयास कर रही है बताया जा रहा है कि बकरे लेकर पिकप गाड़ी लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रही थी तभी इटौजा मे हर्ष इन्स्टीट्यूट के पास पिकप गाड़ी अनियन्त्रित हो कर सड़क के किनारे खड्ड मे जा गिरी हादसे का कारण पिकप गाड़ी के चालक को नींद आना माना जा रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि पिकप गाड़ी मे सवार सभी लोग लखनऊ की बकरा मंडी मे ईदुल अज़हा के मौके पर बकरे बेचने के लिए आए हुए थे कुछ बकरे बेचे गए थे कुछ को वापस लेकर व्यापारी जा रहे थे तभी ये दुघर्टना हो गई।