शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ ईद उल अज़हा का त्योहार

शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ ईद उल अज़हा का त्योहार

लखनऊ।  त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अज़हा अकीदत के साथ शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हो गया । राजधानी लखनऊ मे ईद उल अज़ह की सबसे बड़ी नमाज ऐशबाग ईदगांह मे सम्पन्न हुई यहां ईद उल अज़हा की नमाज़ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अदा कराई ऐशबाग ईदगाह मे सुन्नी समुदाय की सबसे बड़ी नमाज़ पढ़ी गई। शिया समुदाय की ईद उल अज़हा की सबसे बड़ी नमाज बड़ा इमाम बाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद मे इमामे जुमा मौलाना सै0 कल्बे जव्वाद नकवी ने अदा कराई। आपको बता दे कि ईद उल अज़हा का त्येाहार हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की याद मे नमाया जाता है। ऐशबाग ईदगाह और आसिफि मस्जिद मे इद उल अज़हा की विशेष नमाज़ के बाद नमाज़ियो ने अल्लाह की बारगाह मे हाथ उठा कर मुल्क की तरक्की और खुशहाली की दुआंए भी मांगी । सोमवार की सुबह ईद उल अज़हा की नमाज़ के बाद कुर्बानियो का सिलसिला जारी हो गया जो लगातार तीन दिनो तक यानि बुद्धवार की शाम तक चलता रहेगा। ईल उल अज़हा के त्योहार की लोगो ने पहले से ही तैयारिया शुरू कर दी थी। ईद उल अज़हा के त्योेहार के मददे नज़र नगर निगम ने पुराने लखनऊ मे साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कर दी थी । नगर निगम के अफसरो की निगरानी मे पुराने लखनऊ मे खास कर मुस्लिम बाहुल्य इलाको मे विशेष तौर से सफाई अभियान चला कर मोहल्लो मे चूने का छिड़काव भी कराया था ।पुराने लखनऊ के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो मे नगर निगम के कैटिल कैचिल दस्ते के द्वारा सड़क पर घूमने वाले आवारा जानवरो को पकड़ने का अभियान भी चलाया गया ताकि नमाज़ के दौरान भीड़ में कोई आवारा जानवर घुस कर उत्पात न मचा सके इसके अलावा ईद उल अज़हा के त्योहार को सकुशल शान्ती पूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुराने लखनऊ मे सुरक्षा के पुख्ता इन्ति़जाम किए थे चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा था। ईद की नमाज़ सकुशल शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न होने के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने राजधानी वासियो को ईद उल अज़हा की बधाई देते हुए कहा है कि सबके सहयोग से ईद उल अज़हा का त्योहार हर्षोउल्लस के वातारण मे शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न हुआ है।
ज़मीन से आसमान तक रही सुरक्षा


राजधानी लखनऊ मे अपने कार्यकाल मे ईद उल अज़हा का त्योहार दूसरी बार शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सुरक्षा व्यवस्था मे कोई कमी नही छोड़ी थी। पुराने लखनऊ मे संवेदनशील क्षेत्रो मे ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए न सिर्फ भारी पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्था मे लगाया बल्कि भारी सख्या मे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए साथ ही भीड़ पर आसमान से नज़र रखने के लिए ड्रोन कैमरों को भी तैनात किया गया था इसके अलावा सर्विलांस के ज़रिए भी पुलिस पूरी सतर्कता बरतती रही। ये सामवार इस लिए भी पुलिस के लिए महत्वपूर्ण था क्यूकि सोमवार को ईद उल अज़हा के त्योहार के अलावा ये सोमवार श्रावण मास का अंितम सोमवार भी था इस लिए श्रावण मास के अंंितम सोमवार को मंदिरो मे भी भीड़ होती है । चुनौती पूर्ण इस सोमवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अपनी जिस सूझबूझ से शान्ती पूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराया उसकी सभी सराहना कर रहे है।
डिपटी सीएम पहुॅचे ईदगाह दी ईद की बधाई
ईद उल अज़हा के मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा ऐशबाग ईदगाह पहुॅचे और उन्होने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद रंगी महली से मुलाकात कर उन्हे ईद उल अज़हा की बधाई दी। डाॅक्टर दिनेश शर्मा ने ईदगाह मे नमाज़ अदा करने आए हज़ारो लोगो को भी ईद उल अज़हा की बधाई दी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up