मलिहाबाद मे घर से निकले टेन्ट कारोबारी का शव नहर के किनारे मिला

मलिहाबाद मे घर से निकले टेन्ट कारोबारी का शव नहर के किनारे मिला

पुुलिस ने बताया हादसा परिजनो ने जताया हत्या का अन्देशा
लखनऊ।  कल रात से लापता टेन्ट कारोबारी की लाश आज सुबह उसके घर से करीब एक किलो मीटर दूर नहर के किनारे पड़ी मिली तो घर के लोगो ने पुलिस के आने का इन्तिज़ार भी नही किया और पुलिस को सूचना देने के बाद शव को चादर मे लपेट के घर ले आए । मृतक के घर पहुॅची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मृतक के परिवार वाले हत्या की आश्ंाका जता रहे है जबकि पुलिस पुलिस इसे हादसा मान रही है। इन्स्पेक्टर मलिहाबाद का कहना है कि मृतक शराब पीने का आदी था सम्भवता उसकी मौत शराब के नशे मे गिरने के कारण हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार मलिहाबाद के खड़सरा गाॅव मे पत्नी गुड़िया चार बेटो और एक बेटी के साथ रहने वाले 50 वर्षीय रामेश्वर यादव अपने बेटे शिवा के यादव टेन्ट हाउस पर ही बैठते थे । रामेश्वर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घर से निकले थे रात भर वापस नही लौटे शनिवार की सुबह उनका शव घर से करीब एक किलो मीटर दूर नहर के किनारे कीचड़ मे पड़ा मिला । सुबह अपने घर से शौच के लिए गए विपिन और दयाल ने रामेश्वर का शव नहर के किनारे पड़ा देख कर उसके घर पर सूचना दी तो घर के लोग घटना स्थ्ल पहुॅचे और पुलिस को सूचना दी लेकिन मौका-ए-वारदात पर पुलिस के पहुॅचने से पहले ही परिजन रामेशवर यादव के शव को चादर मे लपेट कर घर ले आए । पुलिस जब घर पहुॅची तो परिजनो ने हत्या अन्देशा जाहिर किया । इन्स्पेक्टर मलिहाबाद के अनुसार मंृतक शराब पीने का आदी था सम्भवता शराब के नशे के कारण गिर कर ही उसकी मौत होने के बात इन्स्पेक्टर कह रहे है उनका कहना है कि मृतक के शरीर पर चोट के कोई ज़ाहेरा निशान नज़र नही आ रहे है । पेस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की बात भी उन्होने कही है जबकि मृतक के परिजन हत्या का अन्देशा जता रहे है। बताया जा रहा है कि बीती रात मृतक ने बख्खा खेड़ा के पास शराब के ठेके से शराब खरीदी थी पुलिस अब पूरे मामले की जाॅच कर रही है।
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up