टीवी के पॉपूलर शो ‘फ्लॉप शो’ में जसपाल भट्टी के साथ नजर आ चुके एक्टर विवेक शौक ने लोगों के बीच एक कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। अपनी कॉमेडी से न सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी लोगों को खूब हंसाया। गदर में सनी देओल के साथ नजर आ चुके विवेक पतले और हैंडसम दिखना चाहते थे और यही चाहत उनकी जान ले बैठी। दरअसल, विवेक पर स्लिम होने का भूत सवार हो गया था। और इसी के चलते उन्होंने अपनी सर्जरी करवा ली। सर्जरी के कुछ देर बाद ही उनकी हालत काफी खराब हो गई और एक हफ्ते के अंदर ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में नजर आ चुके विवेक शौक 10 जनवरी 2011 में दुनिया को अलविदा कह गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में विवेक शौक की मौत की वजह साफ हुई है। बताया जाता है कि विवेक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थे, लेकिन अब वजह साफ हुई है कि उनकी मौत सर्जरी के कारण हुई थी। पतला होने के लिए उन्होंने सर्जरी कराई, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। विवेक कोमा में चले गए थे और एक हफ्ते कोमा में रहने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने 3 जनवरी 2011 में वजन घटाने का ऑपरेशन (लिपोसक्शन) कराने ठाणे के एक नर्सिंग होम गए, लेकिन सर्जरी के दो घंटे बाद ही पता चल गया कि उनकी हालत काफी खराब हो गई है।