लखनऊ। गुरुवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चैराहे पर एक ट्रैवलर संचालक करुणा शंकर शुक्ला उर्फ बबलू शुक्ला ने अवैध वसूली का विरोध करने पर एक वाहन स्वामी की जमकर पिटाई कर दी।
दबंग ने आपने गुर्गो के साथ पीड़ित वाहन स्वामी को पीटते हुए पॉलीटेक्निक चैकी तक ले गया, जहां बाहुबली के सामने चैकी इंचार्ज ने भी आपने हाथ खड़े कर दिए। पीड़ित ने तुरंत घटना की जानकारी 100 नंबर पर दी, जिसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर थाने में माफिया बबलू शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोप है कि बबलू शुक्ला पुलिस की चेतावनी की धज्जियां उड़ाकर प्रतिदिन चैराहे पर अवैध वसूली करता है, विरोध करने पर अन्य वाहन स्वामियों की पिटाई करता है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बुधवार दोपहर एक और वाहन ट्रैवलर के मालिक की बबलू शुक्ला ने पिटाई कर दी, जोकि सीओ गाजीपुर के कार्यालय में तैनात सिपाही बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने बबलू शुक्ला की इस करतूत पर पर्दा दाल दिया। जानकरी के मुताबिक पीड़ित वाहन स्वामी का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें यह पता चल रहा है कि पॉलीटेक्निक चैकी व गाजीपुर थाना बाहुबली बबलू शुक्ला की इन गलतियों पर पर्दा डाल कर उसको सह दे रहा है।