डीजीपी ने किया रिजर्व पुलिस लाइंस में पौधरोपण

डीजीपी ने किया रिजर्व पुलिस लाइंस में पौधरोपण

लखनऊ। रिजर्व पुलिस लाइंस में पर्यावरण को ध्यान में रखकर वृक्षा रोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे डीजीपी ओपी सिंह ने वृक्षा रोपण का शुभारंभ किया। इनके साथ एडीजी जोन राजीव क्रष्णा, आईजी एस के भगत और राधिका आनंद भी मौजूद रही। वहीं, कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस लाइन के प्रांगण में सैकडो पौधे लागएंगे। जबकि राधिका आनंद ने हमेशा पर्यावरण में योगदान दिया है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर उनकी मदद ली है। हमेशा राधिका ने अपने पैसों से हजारो जगहों पर वृक्षा रोपण कराया है। ओपी सिंह ने आगे कहा कि आज कम मात्रा में पेड़ लगाएंगे और कल भारी संख्या में हम पेड़ लगाएंगे। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा कि वृक्षा रोपण हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना भोजन, पेड़ लगाएंगे पेड़ को नष्ट नही होने देंगे। पुलिस विभाग भी इस वृक्षा रोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा है। हम सब मिलकर पुलिस लाइन को हरा भरा बनायेंगे। वहीं डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि धारा 370 पर पूरे प्रदेश को हाई अलर्ट पर रखा गया है,सभी सुरक्षा एजेंसियों को भी रखा गया अलर्ट,15 अगस्त व त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll Up