चीन में मिले 1,15,000 साल पुराने हड्डी के औजारों के विश्लेषण से पता चला है कि देश में प्रागैतिहासिक मानवों द्वारा औजार बनाने की तकनीक कहीं अधिक परिष्कृत थी।
प्लस वन पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, खुदाई में मिली हड्डियों के टुकड़ों पर मौजूद निशान हमें बताते हैं कि उस समय के मानव हड्डी की यांत्रिक संरचना से भली भांति परिचित थे। वे जानते थे कि उनसे उपकरण कैसे बनाएं।
कनाडा में मांट्रियल विश्वविद्यालय के ल्यूक डोयन ने कहा, ‘पूर्वी एशिया में प्रागैतिहासिक काल की ये कलाकृतियां हड्डी को कच्चे माल के रूप में उपयोग कर पत्थर के औजारों की मरम्मत करने का पहला उदाहरण है।’
डोयन ने कहा, ‘ऐसे अवशेष शेष यूरेशिया, अफ्रीका और लेवेंट में मिलने के बाद चीन में भी मिलने से हमारे पास इनकी वैश्विक तुलना करने का अवसर है।’
इससे पहले चीन में मिली सबसे पुरानी हड्डी 35,000 साल पुरानी थी।