लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व विदेशमंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। श्री यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज ने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी। वे प्रखर वक्ता और कुशल प्रशासक थी। विदेश मंत्री रहते हुए उन्होंने विदेश में मुश्किलों में फंसे भारतीयों की तत्काल मदद की। उनके निधन से भारतीय राजनीति और राजनय दोनों को क्षति हुई है। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि पूर्व विदेष मन्त्री श्रीमती सुषमा स्वराज जी के निधन से एक ऐसे ‘‘युग का अन्त’’ हो गया है, जहांॅ व्यक्ति का व्यक्तित्व दलीय सीमाओं को लांॅघता है और सभी राजनैतिक दलों के लिये सम्माननीय हो जाता है- सुषमा स्वराज जी उसी व्यक्तित्व की स्वामिनी थी । भारत के संसदीय इतिहास की वह एक प्रखर वक्ता थी, जिसमें ओज तो होता था परन्तु संसदीय शब्दों का चयन मर्यादा लिये हुये मौजूद रहता था। उनके निधन से एक युग का पटाक्षेप हुआ है। मेरे उनसे व्यक्तिगत सम्बन्ध थे, उनके निधन से मैने अपना बहुत ही विष्वस्त शुभचिन्तक खो दिया है। मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हंूूॅ। ईश्वर से कामना है कि उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे।
