वक्त से पहुॅच गई पुलिस तो बच गई कई लोगो की जान
लखनऊ। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे मे दो बुजु़र्गो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए । सुबह करीब साढे पाॅच बजे ज़िला उन्नाव के बांगरमऊ थाना क्षेत्र मे एक्सप्रेस वे पर लोद्धेश्वर मदिंर से दर्शन कर ट्रैकटर ट्राली पर सवार होकर करीब 20 लोग वापस लौट रहे थे तभी पीछे से आ रही एक बस ने टैªक्टर ट्राली मे इतनी भीषण टक्कर मारी की टैªक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलट गई । टैªक्टर ट्राली पर सवार सभी लोग दब गए सुबह करीब साढ़े पाॅच बजे हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे की खबर डायल 100 को मिली तो मांगरमंऊ पुलिस भी मौके पर पहुॅची । इन्स्पेक्टर बांगरमऊ अरविन्द सिंह ने बताया कि टैªक्टर ट्राली मे टक्क्र मारने वाली प्राईवेट बस नम्बर आर0जे 14 पीसी 0076 का चालक बस को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया उन्होने बताया कि हादसे मे 60 वर्षीय गोखरन और 65 वर्षीय राम कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हे गई 16 लोग घायल हुए है । घायलो मे 6 को मामूली चोटे आई थी जिन्हे अस्पताल मे उपचार के बाद छुटटी देदी गई जबकि 10 घायलो का विभिन्न प्राईवेट अस्पतालो मे इलाज चल रहा है। इन्स्पेक्टर बांगरमऊ अरविन्द सिंह ने बताया कि हादसे मे मौत के मुह मे समाए दोनो लोग और घायल हुए सभी लोग बिल्लौर के दर्रा खानपुर के निावसी है उन्होने बताया कि सभी लोग सुबह लोद्धेश्वर मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए । उन्होने बताया कि बस छोड़ कर फरार हुए बस के चालक का पता लगाया जा रहा है मृतको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जारहा है कि सड़क के किनारे चल रही टैªक्टर ट्राली की गति धीमी थी लेकिन जिस बस ने टैªक्टर ट्राली मे पीछे से टक्कर मारी है उसकी रफ्तार बहोत ज़्यादा थी । समझा ये भी जा रहा है कि बस का चालक शायद नशे मे था चालक तो बस छोड़ कर फरार हो गया लेकिन मौके पर मिली बस मे कोई सवारी भी नही थी। बताया ये भी जा रहा है कि हादसे के महज़ 22 मीनट के भीतर ही मांगरमऊ पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुॅच गई अगर पुलिस फुर्ती न दिखाती तो शायद मृतको की सख्या बढ़ सकती थी पुलिस ने आकर टैªक्टर ट्राली के नीचे दबे कई लोगो को काफी मशक्क्त के बाद निकाल कर तत्काल आस-पास के अस्पतालो मे भेजा समय से इलाज मिलने की वजह से कई लोगो की जाॅच बच गई। हादसे के बाद दर्राखानपुर मे मातम का माहौल है।
सआदतगंज मे पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने लगाई फाaसी
लखनऊ A साआदतगंज के फाज़िल नगर नूर बाड़ी मे रहने वाले एक 21 वर्षीय पीओपी कारीगर ने अपने घर की छत मे लगे पंखे मे फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह उसका पंखे मे शव लटकता देखा गया तो पूरे घर मे चीख पुकार मच गया । सूचना पाकर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण पति पत्नी के बीच हुआ विवाद माना जा रहा है पूरे मामले की जाॅच जारी है।
जानकारी के अनुसार सआदतगंज के फाज़िल नगर नूर बाड़ी मे अपनी पत्नी साफिया बानो के साथ रहने वाले शरीफ हुसैन का 21 वर्षीय पुत्र शान हुसैन पीओपी का काम करता था । शान की 4 महिने पहले ही खड़िकाना वज़ीरगंज की रहने वाली खुशनुमा के साथ शादी हुई थी। बीती रात किसी समय शान हुसैन ने कमरे मे लगे पंखे मे फांसंी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शान हुसैन और उसकी पत्नी खुशनुमा के बीच पिछले कई दिनो से विवाद चल रहा था हालाकि पुलिस अभी विवाद की वजह नही बता पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक शान हुसैन पहले ज़रदोज़ी का काम करता था लेकिन काम ठप होने के बाद उसने पीओपी का काम शुरू कर दिया था । मृतक शान हुसैन अपने माता पिता की इकलौती संन्तान बताई जा रही है। शान हुसैन द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर जब उसके मोहल्ले मे फैली तो सैकड़ो लोग उसके घर पहुॅचे । स्थानीय लोगो का कहना था कि मृतक सरल स्वभाव का व्यक्ति था न जाने विवाह के बाद ऐसी कौन सी परेशानी से वो घिरा हुआ था जिसके कारण उसने मौत को गले लगा लिया। मृतक शान हुसैन के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसे दियानुददौला कर्बला मे अतिंम स्नान दिया गया और स्नान के बाद कर्बला इमदाद हुसैन खंा मे उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।