लखनऊ। माननीय उच्चत न्यायालय के आदेश पर आज शाम लखनऊ मेडिकल कालेज मे भर्ती उन्नाव के माखी निवासी ब्लात्कार पीड़िता को एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्प्ताल के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच शाम साढ़े 6 बजे मेडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर से घायल को लेकर कड़ी सुरक्षा मे एम्बुलेन्स चली और ग्रीन कारीडोर से 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शहीद पथ के रास्ते अमौसी ऐयरपोर्ट पहुॅची जहंा से रेप पीड़िता कोे विशेष विमान के ज़रिए दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुॅचा दिया गया। ब्लात्कार पीड़िता को सुरक्षित दिल्ली एयर लिफ्ट करने के लिए एएसपी यातायात द्वारा पहले से ही ग्रीन कारोडोर बनाए जाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई थी । कड़ी सुरक्षा के बीच सीआरपीएफ के जवानो की निगरानी मे रेप पीड़िता को लेकर एयरपोर्ट के लिए जब एम्बुलेन्स रवाना हुई तो पूरे ग्रीन कारीडोर पर यातायात पुलिस के साथ साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि मरीज़ को लेकर जा रही एम्बुलेन्स बिना किसी बाधा के एयरपोर्ट तक तय समय मे पहुॅच सके । मरीज़ो के साथ एम्स के डाक्टर राजेन्द्र सिंह और महेन्द्र सिंह मौजूद थे उन्ही की निगरानी मे मरीज को रवाना किया गया। अपको बता दे कि 28 जून को रायबरेली के गुरूबख्श गंज मे रेप पीड़िता की कार को उस समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जब वो अपनी चाची मौसी और अपने वकील के साथ रायबरेली जेल मे बन्द अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी रास्ते मे हुए संदिग्ध सड़क हादसे मे रेप पीड़िता की मौसी और चाची की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसका वकील बुरी तरह से घायल हो गया था दोनो को ट्रामा सेन्टर मे भर्ती कराया गया था जंहा दोनो को लाईफ सपोर्ट सिस्टम वेन्टीलेटर पर रख्खा गया था । रायबरेली रोड पर हुए इस सदिग्ध सड़क हादसे के बाद सीतापुर जेल मे बन्द बाहुबली विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व उसके अन्य साथियो के खिलाफ सज़िश रचने और हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया पूरे मामले की जाॅच राज्य सरकार ने सीबीआई से कराने की सिफारिश की तो जाॅच सीबीआई के हवाले कर दी गई । इस बीच राज्य सरकार पर जेल मे बन्द विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की तरफदारी का आरोप लगा तो बीजेपी ने अपने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जो पहले से निलम्बित चल रहा था उसे पार्टी से निष्कासित भी कर दिया । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार ने पीड़िता को 25 लाख का मुआवज़ा दिया और ट्रामा सेन्टर मे भर्ती रेप पीड़िता और उसके वकील की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले कर दी गई । ट्रामा सेन्टर मे भर्ती रेप पीड़िता को देखने आने वालो मे कई राजनितिक दलो के नेताओ ने भी राज्य सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए थे । ट्रामा सेन्टर मे भर्ती ब्लात्कार पीड़िता की दिन पे दिन बिगड़ती हालत को देखते हुए उच्चम न्यायालय ने उसे एयर लिफ्ट कर लखनऊ से दिल्ली के एम्स अस्पताल मे भर्ती कराने का आदेश दिया तो उसे लखनऊ से दिल्ली सुरक्षित और जल्दी पहुॅचाने के लिए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा का पूरा खाका तैयार करते हुए उसे हवाई अडडे तक पहुॅचाने के लिए ट्रामा सेन्टर से हवाई अडडे तक 35 किलो मीटर लम्बा ग्रीन कारीडोर तैयार कर पूरे रास्ते पर पुलिस के जवानो को तैनात कर दिया और तय समय मे घायल की एम्बुलेन्स को हवाई अडडे तक पहुॅचा दिया गया। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी भी समय ट्रामा सेन्टर मे भर्ती रेप पीड़िता के वकील को भी एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स मे इलाज के लिए भेजा जा सकता है। जिस समय ट्रामा सेन्टर से रेप पीड़िता की एम्बुलेन्स को ग्रीन कारीडोर के रास्ते एसरपोर्ट के लिए रवाना किया गया उससे पहले एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी अपने पूरे पुलिस अमले के साथ ट्रामा सेन्टर पर मौजूद रहे।
