लखनऊ। लखनऊ की जनता को पहली बार रक्षाबंधन के दिन इलेक्ट्रिक बसों में फ्री सफर करने का मौका मिलेगा। दो वर्षो से लगातार रोडवेज बस व सिटी बस के बाद अब पहली बार महिलाएं इस बार 15 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार के दिन इलेक्ट्रिक बस में बिना किराया दिए सफर कर सकेंगी। यह जानकारी देते हुए नगरीय परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब रक्षाबंधन के दिन महिलाएं सिटी बसों के साथ इलेक्ट्रिक बसों में भी फ्री सफर करेंगी। इसके लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट को निर्देश दे दिए गए हैं। वर्तमान में लखनऊ के तीन रूटों पर 28 इलेक्ट्रिक सिटी बसें चल रही है। दुबग्गा से पुराने लखनऊ होते हुए चैक तक। दुबग्गा से फैजाबाद रोड बीबीडी तक व आलमबाग बस टर्मिनल से गोमतीनगर तक इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक हो रहा है।