अमेरिका के टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में कल (मंगवार) को एक धमाका हुआ। शाम को हुए इस धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया।
ऑस्टिन- ट्राविस कंट्री की आपात सेवा ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन उसकी जान बच गयी है।
उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि पुलिस, एफबीआई और अन्य एजेंसियां विस्फोट के बाद घटनास्थल पर पहुंच गयी थी।
अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी है कि यहां पहले पाये गये छह विस्फोट उपकरण आपस में जुड़े हुए थे।